कोलकाता। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को 71वांं जन्मदिन मना रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेताओं ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई दी है। मोदी ने लिखा राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। भगवान उनको लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन दे ताकि वह देश की सेवा कर सकें। मोदी ने कोविंद को सरल और दयालु प्रकृति का भी बताया। मोदी ने आगे लिखा कि मैंने हमेशा देखा है कि राष्ट्रपति जी 125 करोड़ लोगों के प्रति काफी संवेदनशील हैं, खासकर निर्धन और हाशिए पर खड़े लोगों के लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी। ममता ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई।’’ उल्लेखनीय है कि जुलाई में, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को भारत के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था।
अपने जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराष्ट्र के शिरडी और मुंबई का दौरा करेंगे। शिरडी में राष्ट्रपति शिरडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और शिरडी से मुंबई के लिए फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह साईं बाबा की समाधि के सालाना महोत्सव की शुरुआत करेंगे।
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope