• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएम मोदी ने कहा था, बहुत लंबा रास्ता तय करना है, तुम्हारा भविष्य जरूर उज्जवल होगा - मनु भाकर

PM Modi had said there is a long way to go your future will definitely be bright Manu Bhaker - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक की निराशा के बाद पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है।
प्रधानमंत्री मोदी और मनु भाकर की यह मुलाकात न केवल मनु भाकर के लिए एक यादगार पल है, बल्कि इसने उनके जीवन की दिशा को भी बदल दिया था।

मनु भाकर ने आईएएनएस को बताया कि जब वह सिर्फ 16 साल की थीं, तब प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा था कि उनका भविष्य उज्जवल होगा। यह शब्द न केवल मनु भाकर के लिए एक प्रेरणा थे, बल्कि यह उनके जीवन का मार्गदर्शक भी बन गए थे।

मनु भाकर बताती हैं कि 2018 में वह जब पहली बार देश के लिए गोल्ड मेडल जीती थीं तो उस समय उन्हें इसका महत्व नहीं पता था। इसके बाद भारत आकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उनसे बातचीत की जो बहुत प्रेरणादायक थी। जब वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं तो पीएम मोदी ने था कि, तुम अभी बहुत छोटी हो, बहुत लंबा रास्ता तय करना है। बहुत आगे बढ़ाना है, मेहनत करते जाओ, तुम्हारा भविष्य जरूर उज्जवल होगा।

मनु भाकर ने आगे बताया, "मुंबई में मेरी मुलाकात सचिन सर (सचिन तेंदुलकर) से हुई थी, जो मेरे लिए एक यादगार पल था। इससे पहले हमारी फोन पर बात हुई थी और उन्होंने मुझे आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए मार्गदर्शन किया था। उनकी बातें मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक थी। एक खिलाड़ी के रूप में सचिन सर से मिलना मेरे लिए विशेष था, क्योंकि हमने उन्हें टीवी पर देखा है और वह एक दिग्गज हैं। उनके साथ बातचीत करना मेरे लिए एक सुखद अनुभव था।"

मुलाकात के दौरान मनु भाकर ने सचिन तेंदुलकर को गणपति जी की प्रतिमा गिफ्ट में दी थी। सचिन को गणपति की प्रतिमा देते हुए उन्होंने तस्वीर साझा की है। वहीं, सचिन तेंदुलकर से रिटर्न गिफ्ट के रूप में मनु भाकर को उनके ऑटोग्राफ किया बैट मिला। मनु ने इस गिफ्ट को हमेशा अपने पास संजोकर रखने की बात कहीं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi had said there is a long way to go your future will definitely be bright Manu Bhaker
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, future, will definitely, manu bhaker, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved