नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर दुख जाहिर करते हुए इस घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री की तरफ से इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना पर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मोरबी में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदय-विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने मुआवजे का ऐलान करते हुए अपने अगले ट्वीट में कहा, मोरबी में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि, गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी जिले के हलवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के अंदर स्थित एक नमक कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई है और 15 लोगों के वहां फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मलबे के नीचे फंसे अन्य लोगों को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
--आईएएनएस
कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
भाजपा नेता के साथ उदयपुर के आरोपी की तस्वीर वायरल, पार्टी ने संपर्क से किया इनकार
राहुल गांधी के छेड़छाड़ किए हुए वीडियो को साझा करने के लिए माफी मांगे भाजपा: कांग्रेस
Daily Horoscope