नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में जारी विवाद और हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत के 20 जवानों को लेकर देशभर में जमकर गुस्सा है। इस दौरान पीएम मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है, इस बैठक में करीब 17 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
UPDATE
:- चीनी घुसपैठ की सूचना मिलते ही बुलानी चाहिए थी बैठक : सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बाद अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि जब 5 मई को लद्दाख समेत कई जगह चीनी घुसपैठ की जानकारी सामने आई, तो उसके तुरंत बाद ही सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए थी।
हालांकि ऐसा नहीं हुआ। हमेशा की तरह पूरा देश एक चट्टान की तरह साथ खड़ा होता और देश की सीमाओं की अखंडता की रक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम का पूरा समर्थन करता है।
:- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी नेताओं को गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद के मौजूदा हालात की सूचना दी। राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं को यह भी बताया कि भारतीय सेना किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
:- पीएम मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं। शुरुआत में चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
:- भारत-चीन सीमा मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope