नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के जसोला विहार-शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो ट्रैक पर रविवार दोपहर चिकित्सा सामग्री ले जा रहे एक ड्रोन के गिरने से करीब आधे घंटे तक सेवाएं बाधित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, ड्रोन जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर गिरा, जिसके बाद मेट्रो ट्रेनों को बीच रास्ते पर रोक दिया गया, जिससे से यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ और डीएमआरसी के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और उनकी टीमें उस इलाके में पहुंची जहां ड्रोन गिरा था। इसे सुरक्षित तरीके से मेट्रो की पटरियों से हटाया गया, ताकि सेवाएं फिर से शुरू की जा सकें। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि न तो किसी को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति थी और न ही बाहर निकलने की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीएमआरसी ने कहा कि आधे घंटे के बाद मजेंटा लाइन पर सेवाएं सामान्य हो गईं। दिल्ली पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है और बाद में इसे उसके मालिक को सौंप दिया जाएगा।
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
देश के मेगा मेट्रो शहरों में मुंबई सबसे सुरक्षित : देवेंद्र फडणवीस
एक दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे सीएम योगी, विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में हुए शामिल
Daily Horoscope