• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

Delhi : हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षा बल कर रहे हैं ड्रोन कैमरों से निगरानी, स्थानीय लोगों का मिला साथ

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबलों के ड्रोन कैमरे लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा बताए जा रहे संदिग्ध स्थानों पर सुरक्षा बल ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं। बुधवार पूरी रात सुरक्षा बलों ने ड्रोन कैमरे से इलाके पर नजर बनाए रखी। खास बात यह रही कि सुरक्षाबलों की इस चौकसी और जांच में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

स्थानीय लोगों ने अर्धसैनिक बलों के जवानों और अधिकारियों को संदिग्ध क्षेत्रों और लोगों की जानकारी मुहैया कराई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर भी हिंसाग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा और सशस्त्र बलों को तैनात किया जा रहा है। मौजपुर और कबीर नगर इलाके में बुधवार को अंधेरा होते ही ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी शुरू कर दी गई।

मौजपुर की गली नंबर 10 के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि तडक़े करीब तीन बजे के आस-पास गली में कई लोगों के दौडऩे की आवाज आई। रात के सन्नाटे में खलल डालती इन आवाजों से हमारा पूरा परिवार सहम गया। जैसे-तैसे हिम्मत करके मैंने हिम्मत जुटाई और खिडक़ी के एक कोने से छुप कर देखा तो नीचे अर्धसैनिक बलों के जवान गश्त कर रहे थे। अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी से यहां लोगों में सुरक्षा की भावना आई है।

एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा, सुरक्षाबलों की मौजूदगी से यहां के लोग अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं। हम लोगों ने भी आधी रात के बाद सुरक्षा बलों के साथ गलियों में चौकसी रखी। मौजपुर व उसके आस-पास क्षेत्रों में मौजूद सुरक्षाकर्मियों की मदद के लिए स्थानीय लोग अब खुलकर सामने आ रहे हैं। इन लोगों की मदद से पुलिस एवं अर्धसैनिक बल उपद्रवियों की सूचनाएं जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi Violence : Security forces are taking help of drone cameras
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi violence, security forces, drone cameras, maujpur, jafrabad, kabir nagar, north east delhi, metro station, transportation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved