• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

MCD चुनाव: टिकट वितरण से नाराज AK वालिया की इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने पार्टी को इस्तीफे की पेशकश की है। बताया जा रहा है कि वालिया एमसीडी चुनाव में पार्टी द्वारा टिकट वितरण के तरीके से नाराज हैं। वालिया का आरोप है कि जमीनी कार्यकर्ता की अनदेखी की गई है और उनके चुनाव क्षेत्र में बाहरी लोगों को टिकट दे दिया गया है। वालिया ने कहा, ‘मुझे तकलीफ हुई है। मैंने पार्टी के लिए बिना थके काम किया है और अब मेरी सुननेवाला कोई नहीं है।’ उन्होंने कहा कि अगर उनकी पसंद के व्यक्ति को टिकट नहीं दिया गया, तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।
वालिया ने कहा कि एक ऐसे कैंडिडेट को टिकट दिया गया है जिसने पहले पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लडक़र उसको हरवाया था जबकि हमारे कैंडिडेट का टिकट काट दिया गया है। कुछ ऐसे लोग हैं जिनका पार्टी से लेना देना नहीं, लेकिन ये अपनी मौजूदगी रखते हैं। कल या परसों मुझे बताया कि आपकी सब सीट ओके हैं, फिर रात में टिकट काट दी गईं।
इससे पहले सोमवार सुबह मीडिया में खबर आई थी कि दिल्ली के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एके वालिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन एक न्यूज चैनल से बातचीत में इस्तीफे की खबर का खंडन किया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी ने उनकी पसंद के उम्मीदवार खड़ा नहीं किया, तो वह इस्तीफा दे देंगे। वहीं खबर यह भी है कि पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता हारुन यूसुफ भी पार्टी में टिकट वितरण से नाराज हैं।
एके वालिया का कहना है कि कोई सीनियर लीडर सुनने या मिलने को तैयार नहीं है। कुछ लोग कांग्रेस की छवि खराब कर रहे हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी जी इन पर सख्त कार्रवाई करें। वालिया ने कहा कि अगर ये ठीक से टिकट नहीं बांट सकते तो क्या फायदा। साथ ही, वालिया ने यह भी साफ किया है कि वह किसी पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। सीनियर लीडर्स से मिलकर बात करेंगे कि अगर ऐसा ही चलने वाला है तो हम फिर अपने बारे में फैसला करेंगे। वालिया का दावा है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को रविवार रात एसएमएस से बता दिया है। उनका आरोप है कि माकन पहले उपलब्ध हो जाते थे अब तो उपलब्ध ही नहीं हैं। ऐसा लगता है वह दिल्ली से बाहर कहीं चले गए हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MCD elections: upset AK Walia may quit from congress on ticket distribution
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mcd polls, mcd polls 2017, congress leader ak walia, ak walia quits congress, mcd polls ticket distribution, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved