• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल गांधी ने अपने बयान से भाजपा को दिखाया आईना : दीपक बैज

Rahul Gandhi showed the mirror to BJP with his statement: Deepak Baij - Raipur News in Hindi

रायपुर। अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा आरएसएस और भाजपा पर दिए गए बयान की केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आलोचना की थी। इसी पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उनके बयान पर पलटवार किया है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “शिवराज सिंह चौहान तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। वह वरिष्ठ नेता हैं और केंद्रीय मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर हैं। देशद्रोह जैसे शब्दों का प्रयोग उनके मुंह से शोभा नहीं देता है। राहुल गांधी ने अपने बयान में मोदी सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। साथ ही मैं शिवराज सिंह चौहान को याद दिलाना चाहूंगा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उनको विदेश में जाकर यह सब बोलने की छूट थी क्या? तब तो उन्हें भारत में पैदा होने से भी शर्म आती थी। उन्हें खुद को भारतीय कहने पर भी शर्म लगती थी। क्या यह देशद्रोह श्रेणी में नहीं आता है। पहले शिवराज सिंह को यह बताना चाहिए। इसलिए भारतीय जनता पार्टी को बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख देखना चाहिए।”

इसके बाद उन्होंने गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “गिरिराज सिंह सहित भाजपा के नेताओं का बयान अपनी बैसाखी वाली सरकार को बचाने के लिए है। आज भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है। हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व को देखते हुए वह डर गए हैं। उनकी लगातार बढ़ती हुई लोकप्रियता को देख कर भाजपा के लोग सहम गए हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।”

बता दें, राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राहुल गांधी का विदेशी धरती पर यह व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा तो करते हैं, लेकिन वह कभी भी भारत से जुड़ नहीं पाए, और ना ही भारत की जनता से जुड़ पाए ना ही वह भारत की संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं से जुड़ पाए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rahul Gandhi showed the mirror to BJP with his statement: Deepak Baij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raipur, america, rahul gandhi, rss, bjp, union minister, shivraj singh chouhan, chhattisgarh congress state president, deepak baij, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved