• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वार्ड 31 में खस्ता हाल सड़कों और बदहाल सीवरेज के खिलाफ भूख हड़ताल

Hunger strike against dilapidated roads and sewerage in ward 31 - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। वार्ड नंबर 31 की खस्ताहाल सड़कों, बदहाल सीवरेज व्यवस्था और गांव कजहेड़ी के दीप नगर एरिया में पानी की पाइपलाइन डलवाने की मांग को लेकर रविवार को भूख हड़ताल की गई। इस आंदोलन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अल्पसंख्यक विंग के उप प्रधान शकील मोहम्मद ने वार्डवासियों के साथ मिलकर किया। शकील मोहम्मद ने कहा कि वार्ड 31 के गांव कजहेड़ी, सेक्टर-52 और 61 में सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं। इस समस्या को लेकर JE से लेकर प्रधानमंत्री तक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वार्ड की ऐसी कोई गली नहीं है जहां सीवरेज का पानी ओवरफ्लो न कर रहा हो, लेकिन जिम्मेदार विभाग समाधान की तरफ ध्यान नहीं दे रहे। गांव कजहेड़ी के अवतार सिंह ने बताया कि दीप नगर एरिया में पिछले 30 सालों से पानी की पाइपलाइन नहीं बदली गई है। सभी घरों में मीटर लगे होने के बावजूद पाइपलाइन जर्जर हालत में है। उन्होंने कहा कि यह एरिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश से छोड़ा गया था, इसके बावजूद प्रशासन ने आज तक कोई सुधार कार्य नहीं किया।
इस भूख हड़ताल में बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए। आंदोलन में अवतार सिंह, ममता कैंथ, राकेश, विशाल, राज कोर, बबली के साथ आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी सन्नी ओलख, पी. पी. घई, पार्षद हरदीप सिंह और पार्टी के सह प्रभारी एवं पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन सन्नी आहलुवालिया भी मौजूद रहे।
वार्डवासियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे चंडीगढ़ नगर निगम दफ्तर का घेराव करेंगे और आमरण अनशन पर बैठेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hunger strike against dilapidated roads and sewerage in ward 31
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, hunger strike, aam aadmi party, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved