• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हमने कब कहा कि तेजस्वी यादव 2025 में सीएम के उम्मीदवार होंगे : जदयू अध्यक्ष ललन सिंह

When did we say that Tejashwi Yadav will be CM candidate in 2025: JDU President Lalan Singh - Patna News in Hindi

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा के जदयू से इस्तीफे के बाद पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कर दिया कि 2025 की बातें उस समय देखी जाएंगी। उस समय तय होगा कि सीएम उम्मीदवार कौन होगा। फिलहाल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में झुंझलाते हुए कहा कि हमने कब कहा कि तेजस्वी यादव 2025 में सीएम के उम्मीदवार होंगे? 2025 में सीएम कौन होगा यह उस समय तय होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सीएम नीतीश कुमार हैं। अभी उससे पहले 2024 का चुनाव है।

इससे पहले कुशवाहा ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा देते हुए नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही विधान परिषद को सदस्यता भी छोड़ देंगे।

इस दौरान कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

कुशवाहा के संवाददाता सम्मेलन के कुछ ही देर के बाद ललन सिंह मीडिया के सामने आए और कुशवाहा पर जमकर भड़के।

ललन सिंह ने कहा कि दो दिन से सुन रहे थे कि उपेंद्र कुशवाहा मीटिंग कर रहे हैं। जदयू के कार्यकर्ता उसमें शामिल होंगे । उन्होंने कहा कि कुशवाहा के साथ छोटा कुनबा चलता रहा है, वही लोग थे जो कल भी थे और आज भी थे।

कुशवाहा की नई पार्टी को लेकर ललन सिंह ने कहा कि हम लोगों की शुभकामना है। पार्टी ने कुशवाहा को बहुत इज्जत दी है।

जदयू नेता सिंह ने दावा करते हुए कहा कि जदयू का कोई नेता नहीं चाहता था कि वे (कुशवाहा) पार्टी में आएं, लेकिन उसके बाद भी नीतीश कुमार ने पार्टी में शामिल कराया।

उन्होंने साफ करते हुए कहा कि जदयू का विलय किसी से नहीं होगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-When did we say that Tejashwi Yadav will be CM candidate in 2025: JDU President Lalan Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: patna, former union minister, upendra kushwaha, resigns from jdu, party president, lalan singh, chief minister nitish kumar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved