• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तेजस्वी ने कहा, 'विधानसभा में हुई घटना के लिए सीएम माफी मांगें, नहीं तो करेंगे विधानसभा का बहिष्कार'

Tejashwi said, CM apologizes for the incident in the assembly, otherwise he will boycott the assembly - Patna News in Hindi

पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को विधानसभा में हुई अभूतपूर्व घटना को लेकर सत्ता पक्ष पर बिफर पड़े। उन्होंने मंगलवार को हुई घटना पर नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में हुई घटना के लिए अगर सार्वजनिक तौर से माफी नहीं मांगते हैं, तो हमलोग अपने कार्यकाल तक विधानसभा का बॉयकॉट कर सकते हैं। तेजस्वी ने विधानसभा में हुई घटना के विरोधस्वरूप हाथ में काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सी ग्रेड पार्टी के नेता हैं।

उन्होंने कहा कि, "विधानसभा में मर्यादा को तार-तार करते हुए हमारे विधायकों को गंदी-गंदी गालियां दी गईं। सदन में हमारे सवाल पर नीतीश कुमार कुछ नहीं बोलते हैं। नीतीश जी को कोई खुद से ज्ञान नहीं है, लेकिन वह मुझे उपदेश देते हैं।"

तेजस्वी ने बिफरते हुए कहा, "मैं तेजस्वी यादव हूं। मैं विधानसभा में नीतीश कुमार और उनके पालतू अधिकारियों द्वारा माननीय सदस्यों व महिला विधायकों की बर्बर पिटाई, गालियां और उनके साथ दुर्व्यवहार को भूलूंगा नहीं। सीएम जो अधिकारी लिखकर दे देते हैं वो पढ़ देते हैं। उन्हें बाद में याद आयेगा कि उन्होंने किस निर्लज्ज परंपरा की शुरूआत की।"

तेजस्वी ने कहा कि विधायकों को बर्बर तरीके से पीटकर, सदन से बाहर कर पुलिस की मौजूदगी में ही पुलिस बिल पास कराया गया।

बिहार पुलिस के नए कानूून का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज विधायकों को पीटा जा रहा है, कल कोई भी निशाना बन सकता है। इस कानून के बाद पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री को भी घर में घुसकर पीटेगी। उन्होंने कहा कि सरकार तो आती-जाती रहती हैं, लेकिन मैं अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि मेरा नाम तेजस्वी यादव है।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए बवाल के बाद बुधवार को विपक्ष ने विधानसभा का बायकॉट किया है। विधानसभा बजट सत्र का बुधवार को अंतिम दिन है। बिना विपक्ष के विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को जारी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tejashwi said, CM apologizes for the incident in the assembly, otherwise he will boycott the assembly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tejashwi yadav, incident in assembly, cm apologizes, boycott assembly, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved