• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

तब मेरे मूंछे भी नहीं आई थी, भ्रष्टाचार क्या करता, डरी केन्द्र सरकार: तेजस्वी

पटना। बिहार में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरोपों पर सफाई देते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है। तेजस्वी ने कहा कि यह ना केवल हमारे परिवार को, बल्कि बिहार को बदनाम करने की साजिश है। तेजस्वी ने कहा कि यह मामला 2004 का है और उस वक्त उनके पास न तो सत्ता थी और न ही पद था। महागठबंधन पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन अटूट है। मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्होनें कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। जब वे बडे हुए, तब सत्ता उनके पास आई। उन्होनें कहा कि मामला जिस वक्त का है, उस वक्त मेरी उम्र 13-14 साल की थी, तो मैं क्या भ्रष्टाचार करूंगा! राजनीतिक साजिश रचकर मुझे फंसाने की कोशिश की गई। हमारी मूंछ तक नहीं आई थी, हम क्या गलत करेंगे?

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही है और आगे भी चलेगी। उन्होंने कहा, महागठबंधन अटूट है। महागठबंधन पर कोई खतरा नहीं है। तेजस्वी ने मीडिया को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा समर्थित कुछ गुंडे लोग मीडिया में आ गए हैं, उन्हें निराशा हो रही है कि महागठबंधन टूट क्यों नहीं रहा? उन्होंने कहा, मेरे ऊपर आरोप नहीं है। यह षड्यंत्र है। यह झूठा और फर्जी आरोप है। हम जनता के बीच जाएंगे। जनता ने मुझे अपना विश्वास देकर यहां भेजा है। उस जनता के विश्वास का हम सम्मान करते हैं।

लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी ने कहा कि उनकी नीति शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की रही है। उन्होंने कहा कि उनके मंत्री रहने के कार्यकाल में राज्य में सबसे ज्यादा सडक़ निर्माण का कार्य हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह बात तो सभी जानते हैं कि भाजपा लालू प्रसाद से डरती है, लेकिन केंद्र सरकार अब एक 28 साल के युवक से डर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-I did not even have a moustache then, says Tejaswi Yadav charges against him
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tejaswi yadav, corruption charges against tejaswi, tejaswi statement on corruption charges, lalu yadav, pm modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved