खगड़िया (बिहार)। बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में खेल के दौरान एक बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार की शाम भगवान हाई स्कूल मैदान में बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान तीन बच्चे झाड़ी में छिपाकर रखे बम को कोई वस्तु समझकर एक डंडे से मारने लगे और एक ने उसे उठा लिया। इसी दौरान बम फट गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खगड़िया के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा था कि रास्ते में ही 9 साल के मोहम्मद कुर्बान की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अन्य दो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए झाड़ी में बम छिपाकर रखे हो सकते हैं। पुलिस पूरे इलाके को सीलकर तलाशी अभियान चला रही है तथा अपराधियों की पहचान में जुटी है।
--आईएएनएस
UP के धार्मिक स्थलों पर एक समय में केवल 5 लोगों को मिलेगा प्रवेश
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 1 लाख 52 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 839 नई मौतें
कश्मीर में मुठभेड़, मारे गए 3 आतंकी
Daily Horoscope