पटना। लगता है दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर मच रहा शोर बिहार भी पहुंच गया है। जिस तरह दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के असर को कम करने के लिए आज से ऑड-ईवन स्कीम लागू कर दी, कुछ उसी तर्ज पर बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने भी लोगों को राहत देने के मद्देनजर कदम उठाए हैं। दरअसल बिहार में सरकार ने 15 साल से ज्यादा पुराने व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसे वाहन सडक़ों से हटा लिए जाएंगे। साथ ही निजी वाहनों को हर हाल में प्रदूषण जांच करानी होगी। यानी उन्हें नए सिरे से प्रदूषण नियंत्रण का प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा। सरकार ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए कुछ और भी फैसले किए। ये सभी फैसले गुरुवार (7 नवंबर) से लागू हो जाएंगे।
सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम की कचरा गाड़ी को भी ढककर चलाने का फैसला किया गया। साथ ही सभी निर्माण कार्यों भी ढकना होगा। पुआल जलाने पर रोक लगाई जाएगी।
कश्मीर में मुठभेड़, मारे गए 3 आतंकी
जेडी-यू विधायक ने सब-इंस्पेक्टर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, शिकायत दर्ज
कई मांगों के बाद स्थगित हुए गांधीनगर स्थानीय निकाय चुनाव
Daily Horoscope