नवादा। मोगली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने विशेष ऑफर के साथ
रेडिएशन से बचाने वाला नए फीचर से युक्त ‘मेट्रिक्स एंटी रेडिएशन चिप’
लॉन्च की है। इस चिप में खास बात यह है कि यह रेडिएशन के साइड इफेक्ट से
उपभोक्ता को बचाती है। कंपनी इस चिप के साथ एक लाख का एक्सीडेंटल
इंश्योरेंस फ्री करवाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंपनी के आरएसएम विकास
पांडे, एएसएम साकेत सुमन और टीएसएम टिंकु सिंह ने शनिवार को बिहार के नवादा
में इस चिप को लॉन्च किया। इस मौके पर मेट्रिक्स टीम के सुपर वितरक मैंस
प्रोडक्ट के गौरव आनंद मौजूद थे। नवादा में अधिकृत डीलर श्रिस्ते मोबाइल पर
निरंजन कुमार ने बताया कि लोगों को मोबाइल के रेडिएशन से सिरदर्द होने,
सिर व हाथों में झनझनाहट होने, लगातार थकान महसूस होने, चक्कर आने की
शिकायत, डिप्रेशन में रहने, नींद न आना, आंखों में ड्राइनेस होना, काम में
मन नहीं लगना, याददाश्त में कमी का होना एवं पाचन में गड़बड़ी होने सहित अन्य
तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रिक्स एंटी रेडिएशन
मोबाइल चिप होने से ऐसी कोई शिकायत नहीं रहेगी।
गांव-गरीब, किसान, और मध्यम वर्ग के साथ ही सभी के सपनों को पूरा करने वाला है बजट-मोदी
बजट में वित्तमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए बजट की 10 प्रमुख बातें..खबर सहित तस्वीरें
आम बजट : नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
Daily Horoscope