गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में बारिश के मौसम में सांप के काटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। बताया जाता है कि पिछले चार दिनों में सांप के काटने से चार लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, जब एक युवक को सांप ने काटा तो उसने सांप को ही पकड़ लिया और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की जानकारी मिलने पर डॉक्टर भी हैरान हो गए। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव का है। बताया जाता है कि बसडीला गांव में युवक अली इमाम घर में रखे गेहूं को निकाल रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसने के बाद युवक ने सांप को भी पकड़ लिया और उसे लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया।
डॉक्टरों ने जब पूछा तो उसने सफेद बोरे में रखे सांप को निकाला और कहा कि इसी सांप ने काटा था। डॉक्टर और अस्पताल कर्मी भी हैरान रह गए। उस वक्त अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजन भी युवक को देखते रह गए। युवक ने इलाज करने वाले डॉक्टर को सांप दिखाते हुए कहा कि सर यही सांप है, जिसने मुझे काटा है।
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रामुग्रह प्रसाद ने कहा कि बरसात के दिनों में सांप के काटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। सांप के काटने के बाद किसी को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल ले जाना चाहिए। सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
--आईएएनएस
बयाना के निजी अस्पताल में चार पैर, चार हाथ वाले बच्चे का जन्म, भीड़ इकट्ठा, इलाज के दौरान नवजात की मौत
पूर्व IAS अधिकारी गधों के जरिये करेंगे जनता को जागरूक, समाज में बदलाव से पहले सोच को बदलने पर जोर
भूतेश्वर महादेव मंदिर का रहस्य, यहां आधी रात में देवी-देवता करते हैं भगवान शिव की पूजा
Daily Horoscope