छपरा सारण। छपरा के जनता बाजार थाना क्षेत्र में आज पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक होटल विवाह भवन को अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाए जाने के कारण सील कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक सारण डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर उक्त होटल में छापेमारी कर 6 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था और उनके पास से आपत्ति जनक सामग्री भी बरामद किया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनमें से तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
इस संबंध में जनता बाजार थाना में एक कांड भी दर्ज किया गया था। उसी कड़ी में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिनियुक्ति डंडा अधिकारी अंचलाधिकारी लहलादपुर और जनता बाजार थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में उक्त सामंत होटल विवाह भवन को सील किया गया है।
गौरतलब है कि सारण जिले का जनता बाजार थाना क्षेत्र आर्केस्ट्रा संचालकों का गढ़ माना जाता है। यहां पर पश्चिम बंगाल नेपाल और अन्य जगहों से बड़ी संख्या में लड़कियों को आर्केस्ट्रा में काम करने के लिए लाया जाता है और आर्केस्ट्रा की आड़ में उनके साथ अनैतिक कार्य किया जाता है।
जनता बाजार से ही पूरे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आर्केस्ट्रा संचालकों को द्वारा आर्केस्ट्रा की बुकिंग की जाती है और इसमें अवैध रूप से कम उम्र की लड़कियों को जबरन आर्केस्ट्रा में काम कराया जाता है इसको लेकर पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है।
बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस : शेख हसीना
सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-चीन संबंध : विदेश मंत्री जयशंकर
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का 5 दिसंबर को विस्तार, छह से सात नए चेहरों को मौका मिलना तय
Daily Horoscope