छपरा। सारण जिले के नगरा प्रखंड स्थित अफौर गांव में गुरुवार को गैस सिलेंडर से लीकेज के कारण एक ही परिवार के आठ सदस्य बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया, जहां डॉ. द्वेषचंद्र ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार के घर मकर संक्रांति की तैयारियां चल रही थीं और मिठाई बनाई जा रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर से लीकेज होने लगा। आग तेजी से फैल गई और आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए। किसी तरह से आग को बुझा लिया गया, लेकिन इस हादसे में घर के सात सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में विश्वरंजन राय की पत्नी पूजा देवी (36), उनकी दस वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी, सुभाष राय की पत्नी सीमा देवी (35), राजेश राय की पत्नी अमरावती देवी, संतोष राय की पुत्री नीतू कुमारी (13), और अन्य लोग शामिल हैं।
नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश, विपक्ष ने लगाया पक्षपात का आरोप
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
Daily Horoscope