• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल 'फतिंगा' हैं ओरिजिनल गांधी नहीं : अश्विनी चौबे

Rahul is Fatinga, not the original Gandhi: Ashwini Choubey - Buxar News in Hindi

बक्सर । पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे एक निजी कार्यक्रम में बक्सर पहुंचे। मीडिया से रूबरू हुए तो सांसद राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला बोल दिया। उन्हें 'फतिंगा' बताया और 'अंबेडकर का दत्तक पुत्र' की उपमा तक दे दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उनके बयानों पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा के खिलाफ जो नफरत और हिंसा फैलाने के आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और उनके परिवार को गांधी परिवार और संविधान का हत्यारा तक कह डाला।
उन्होंने राहुल गांधी को डॉ. भीमराव अंबेडकर के दत्तक पुत्र की उपमा देते हुए कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का योगदान नहीं होता, तो डॉ. अंबेडकर को संसद में घुसने का मौका तक नहीं मिलता।
चौबे ने राहुल गांधी को ‘फतिंगा’ बताया। बोले कि राहुल गांधी असल गांधी नहीं हैं। वह केवल एक ‘गांधी फतिंगा’ हैं, जो कुछ समय के लिए उभरते हैं और फिर नष्ट हो जाते हैं। असल गांधी महात्मा गांधी थे, जिनका सम्मान आज भी पूरे देश में किया जाता है।
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर वंशवाद का तंज कसते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि वंशवाद और भ्रष्टाचार की वजह से छोटे भाई (तेजस्वी यादव) बड़े भाई (राहुल गांधी) की गोद में बैठकर सत्ता की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी की जाति जनगणना पर बदले बयानों को भी सवालों के घेरे में डाला। चौबे ने कहा कि जब राहुल गांधी और उनके साथी इंडी ठगबंधन बना रहे थे, तो वे जाति जनगणना को लेकर पूरे बिहार में चर्चा करते थे। लेकिन, अब वे खुद ही इस मुद्दे पर सवाल उठाने लगे हैं।
उन्होंने राहुल गांधी को शुतुरमुर्ग करार देते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी अपनी जाति का खुलासा करें, फिर उनके बयान पर विचार किया जाएगा। अश्विनी चौबे ने स्पष्ट किया कि वंशवाद कभी सत्ता में नहीं आ सकता।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rahul is Fatinga, not the original Gandhi: Ashwini Choubey
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ashwini choubey, rahul gandhi, rahul, gandhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, buxar news, buxar news in hindi, real time buxar city news, real time news, buxar news khas khabar, buxar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved