• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फूफा के प्यार में अंधी पत्नी ने रच डाली पति की हत्या की साजिश

Blinded by love for her uncle, wife plotted to kill her husband - Aurangabad News in Hindi

औरंगाबाद पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा शादी के 45 दिन बाद प्रेमी फूफा संग मिलकर करवाई थी हत्या, तीन गिरफ्तार औरंगाबाद। जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है, जहां पति-पत्नी और फूफा के रिश्ते को शर्मसार करते हुए पत्नी ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर नवविवाहित पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने मामले की मास्टरमाइंड पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
24 जून की रात औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेंबोखाप मोड़ के पास प्रियांशु उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह नवीनगर स्टेशन से बाइक पर अपने गांव बड़वान लौट रहा था कि रास्ते में घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
हत्या के बाद जिलेभर में सनसनी फैल गई थी, क्योंकि मृतक शादी के महज 45 दिन बाद ही मारा गया था।
पुलिस कप्तान ने किया खुलासा : पत्नी बनी हत्यारी
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बुधवार को प्रेस वार्ता में इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि प्रियांशु की पत्नी गूंजा सिंह का अवैध संबंध उसके सगे फूफा जीवन सिंह के साथ था। शादी के बाद प्रियांशु, गूंजा और उसके फूफा के बीच की दूरी का कारण बन गया। इसी ‘बाधा’ को रास्ते से हटाने के लिए गूंजा और जीवन सिंह ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
प्यार की कीमत – एक हत्या
गूंजा ने अपने प्रेमी फूफा जीवन सिंह के साथ मिलकर भाड़े के शूटर हायर किए। योजना के तहत, 24 जून की रात जैसे ही प्रियांशु स्टेशन से गांव लौटने निकला, उसे गोली मार दी गई। हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी, जिसमें मौका-ए-वारदात से लेकर भागने का रास्ता तक पूर्व निर्धारित था।
ऐसे हुआ खुलासा – टेक्नोलॉजी और खुफिया सूचना बनी हथियार
हत्या के बाद एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया गया। जांच में सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड), सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचना के विश्लेषण के बाद साजिश की परतें खुलती चली गईं। पुलिस ने गूंजा सिंह, और दो शूटर – जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गूंजा ने हत्या में अपनी सक्रिय भूमिका स्वीकार कर ली है।
एसपी ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता जीवन सिंह, जो कि गूंजा का फूफा और प्रेमी है, फरार है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
शादी के 45 दिन बाद हत्या : परिजनों का छलका दर्द
प्रियांशु के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही गूंजा का व्यवहार असामान्य था, लेकिन उन्होंने सोचा कि यह नई-नई शादी का असर है। किसी को अंदाज़ा नहीं था कि बहू ही बेटे की कातिल बन जाएगी।
अब घर में मातम पसरा है, और मां-बाप इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।
प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा – “हर एंगल से हुई जांच”
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने कहा : “इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर गहन जांच की गई। गूंजा और जीवन सिंह की कॉल डिटेल, लोकेशन और संवादों ने सब कुछ साफ कर दिया। गूंजा ने अपने गुनाह को स्वीकार भी किया है।”
अन्य अपराधी अभी फरार – जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि इस हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान हो चुकी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Blinded by love for her uncle, wife plotted to kill her husband
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: blinded, love, uncle, wife, plotted, kill her husband, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, aurangabad news, aurangabad news in hindi, real time aurangabad city news, real time news, aurangabad news khas khabar, aurangabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved