मुंबई। संगीत कलाकार मीत ब्रदर्स, अमित मिश्रा और आकासा भारत के नए गायिकी शो 'एमटीवी बीट्स के देसी कलाकार' के साथ आ रहे हैं। आगामी शो दो विजेताओं को मीत ब्रदर्स, अमित और आकासा के साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका देगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे में मीत ब्रदर्स ने कहा, "नई प्रतिभाओं के साथ काम करना हमेशा से समृद्ध रहा है और 'एमटीवी बीट्स के देसी कलाकार' हमें युवा प्रतिभाओं के दस्ते का नेतृत्व करने का अच्छा मौका दे रहा है। शो के साथ अच्छे अनुभवों को लेकर हम आशान्वित हैं।"
इस शो में मीत ब्रदर्स, अमित मिश्रा और आकासा नए गायकों का मार्गदर्शन करेंगे। (आईएएनएस)
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या के घर गूंजी किलकारी, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
अब टेनिस सीखना चाहती हैं लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रूपाली गांगुली
खेल खेल में : रहस्यों का रोमांचक खेल सोनी मैक्स पर प्रसारित
Daily Horoscope