मुंबई। ‘निमकी मुखिया’ की अभिनेत्री गरिमा विक्रांत सिंह टेलीविजन धारावाहिक ‘नजर’ के साथ अलौकिक दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गरिमा ने कहा, ‘‘मैं अलौकिक शैली में शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं। मैं पन्ना नामक एक किरदार निभा रही हूं। यह ग्रे शेड लिए एक मजबूत भूमिका है।
वह निर्माता गुल खान के साथ दोबारा काम करके बहुत खुश हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे पहले गुल खान के साथ ‘चांद के पार चलो’ पर काम कर चुकी हैं। मैं उनके साथ दोबारा काम करके खुश हूं।’’
गरिमा ‘गुस्ताख दिल’ और ‘छोटी बहू’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।
(आईएएनएस)
‘मेरे साई’ से जुड़े अरमान ताहिल
पर्दे पर फिर एक साथ दिखाई देंगे जितेंद्र-जया प्रदा
क्लोई कर्दाशियां का ट्रिस्टन संग संबंध को नाम देने से इनकार
Daily Horoscope