एफआईआर फेम टीवी सीरियल की इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक आज 27 जनवरी को परिणय सूत्र में बंध जाएंगी। कविता अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास के साथ शादी करेंगी। पिछले कुछ दिनों से कविता के घर में शादी की तैयारी बड़े ही जोरों से चल रही थी। जिसमें उनके हल्दी, मेहंदी और शादी के पहले की कई रस्मों को सेलिब्रेट किया गया था। जहां उनके कुछ करीबी दोस्त परिवार वाले शामिल हुए। सोशल साइट्स पर भी उनके दोस्त कविता के घर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें लगातार शेयर कर रहे थे।
'केबीसी 15' को यूपी के जसनील कुमार के रूप में मिला दूसरा करोड़पति
'पशमीना - धागे मोहब्बत के' में मां का किरदार निभाएंगी गौरी तेजवानी
देबिना और गुरमीत ने बेटियों के साथ मनाई गणेश चतुर्थी
Daily Horoscope