मुंबई। टेलीविजन की दिग्गज अभिनेत्री मंजू सिंह का बीमारी के बाद निधन हो गया है। ये जानकारी उनके परिवार ने शनिवार को दी। परिवार ने कहा कि गुरुवार को मुंबई में उनका निधन हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिवार ने मीडिया को बताया, "हम गंभीर दुख के साथ आपको सूचित कर रहे हैं कि मंजू सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने एक सुंदर और प्रेरक जीवन जिया। उनके 'मंजू दीदी' से 'मंजू नानी' तक के सफर के लिए याद किया जाएगा।"
जानकारी के मुताबिक, सिंह ने 1980 के दशक के शुरूआती दिनों में छोटे पर्दे पर पहला प्रायोजित कार्यक्रम 'शो थीम' के साथ शुरूआत की।
इसके बाद में उन्होंने रंगीन प्रसारण के प्रारंभिक युग में दूरदर्शन के लिए धारावाहिकों, बच्चों के शो, आध्यात्मिक से सक्रियता और अन्य सार्थक विषयों से लेकर कई यादगार टेलीविजन कार्यक्रमों को प्रोड्यूस किया।
उनमें से कुछ में 'एक कहानी', 'स्वराज', 'अधिकार' शामिल थे और बच्चों के शो 'खेल खिलाड़ी' की एंकरिंग की, जो उस समय सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक था। सिंह ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया।
--आईएएनएस
'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन': कंटेस्टेंट जय विजय सचान की मिमिक्री एक्टिंग की फैन हुईं अर्चना पूरन सिंह
नए टीवी शो 'संसार' के लिए साथ आए अरुणा ईरानी और आलोक नाथ
डांस रियलिटी शो करने की है इच्छा: प्रतीक सहजपाल
Daily Horoscope