लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री केट हडसन ने अपना सिर मुंडवा लिया है। उनका
कहना है कि फिल्म ‘सिस्टर’ में उनके किरदार की तैयारी के लिए उनके बेटे और
गायिका सिया ने उनके सिर के बाल शेव कर डाले। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘मिरर डॉट
को डॉट यूके ’ के मुताबिक, हडसन (38) ने सिया निर्देशित आगामी संगीतमय
फिल्म के लिए सिर के बाल मुंडा लिए, लेकिन वह इस बात को लेकर तैयार नहीं थी
कि फिल्मांकन पूरा होने के बाद उन्हें अपने इस बोल्ड लुक में कैसा महसूस
होगा।
हडसन ने कहा, ‘‘मैंने पूरा सिर शेव करा लिया है। मैंने सिया
के साथ एक संगीतमय फिल्म की और मैंने सिर के बाल मुंडा लिए। मेरे बेटे और
सिया ने यह काम किया। यह मजेदार है क्योंकि जब आप किसी किरदार के लिए ऐसा
करते हैं तो वास्तव में आप इस बारे में नहीं सोचते क्योंकि आप बस इसके लिए
तैयार रहते हैं।’’
शुरू में इस लुक से थोड़ा परेशान हुईं अभिनेत्री ने अब इसे अपना लिया है।
(आईएएनएस)
अमेरिकी संगीतकार पीटर टॉर्क नहीं रहे
हार्मोनल बदलाव मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहे : डकोटा जॉनसन
प्रत्येक शो को पहला शो मानते हैं रॉकी स्टार
Daily Horoscope