• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ज्यादातर डिजाइनर आउटफिट पहनने लायक नहीं होते : जीनत अमान

Most designer outfits are not wearable: Zeenat Aman - Hollywood News in Hindi

मुंबई । दिग्गज स्टार और फैशन आइकन जीनत अमान ज्‍यादातर कैजुअल ड्रेस में ही नजर आती हैं। उन्‍होंने कहा कि ज्यादातर डिजाइनर आउटफिट उन्‍हें पहनने लायक नहीं लगते।

जीनत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें वह 3डी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं।

उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा, ''मुझे अपने जीवन में कई प्रतिभाशाली लोगों का आशीर्वाद मिला है। भारत की पहली अकादमी पुरस्कार विजेता, बेहद प्रतिभाशाली भानु अथैया ने सत्यम शिवम सुंदरम सहित 15 से अधिक फिल्मों के लिए मेरी ड्रेस डिजाइन की है।''

उन्होंने कहा कि अथैया बहुत मेहनती और सावधानीपूर्वक काम करती हैं। उन्‍होंने उनके माप के अनुसार एक मैनेक्विन (पुतला) बनाया था।

जीनत ने बताया, '' उस पुतले पर ही मेरे कपड़ों को मापा करती थीं, और अपने हर डिजाइन को उस पर रखकर देखती थीं। मुझे कभी-कभार ही उनके पास जाना पड़ता था।"

जीनत ने कहा कि कोई भी अन्य डिजाइनर उनके लिए ऐसे बेहतर कपड़े बना ही नहीं पाया, जो इतना आरामदायक हो।

आगे कहा, "मैं हमेशा एक हाई फैशन महिला के रूप में अपने व्यक्तित्व में खुश रहती हूं। जो लोग मुझे जानते हैं,उन्‍हें पता है कि मैं काफी कैजुअल ड्रेसर हूं। मैं ज्यादातर डिजाइनर कपड़ों को पहनने लायक नहीं समझती।''

अभिनेत्री ने कहा, "दुबई और लंदन से मेरी दोस्त, अक्सर मुझे हाउते कॉउचर गिफ्ट करती थींं, और फिर इस बात पर पछताती थीं कि वह कपड़े मेरी अलमारी में धूल खा रहे होते हैं।''

--आईएएनएस



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Most designer outfits are not wearable: Zeenat Aman
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: zeenat aman, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved