लॉस एंजेलिस। जानी-मानी अभिनेत्री लुपिता न्योंगो (Lupita Nyong) सेक्सिज्म और उत्पीड़न के मामले में हॉलीवुड में हो रहे व्यापक बदलाव को देखकर खुश हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैग्जीन वेनिटी फेयर से उन्होंने कहा, "अब सेक्सिज्म और उत्पीड़न के प्रति संवेदनशीलता निश्चित रूप से बढ़ गई है। पहले, जब शारीरिक मुकाबले की बात आती थी तो सेट पर हमेशा सलाहकार होते थे, लेकिन जब अंतरंगता की बात होती थी, तो कभी कलाकारों की सहायता के लिए कोई नहीं होता था।"
उन्होंने कहा, "लेकिन अब वे होते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि उस प्रकार के उत्पीड़न न हों, जो मुझे लगता है कि एक बड़ा बदलाव है। अब कई बार अतिसंवेदनशीलता भी होती है, जो मुझे लगता है कि स्थिति में हो रहा बदलाव दर्शाता है और चीजों को संतुलन में लाने में समय लगता है।"
'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, न्योंगो का कहना है कि वे बहुत खुश हैं कि अब इस तरह का बड़ा बदलाव हो रहा है।
उन्होंने कहा, "और उम्मीद है कि आगे बढ़ने के साथ हम इसमें संतुलन भी प्राप्त कर लेंगे।"(आईएएनएस)
ओटीटी पर आई अवतार: द वे ऑफ वाटर, देखने के लिए चुकाने होंगे इतने रूपये
रीज विदरस्पून ने 10 साल बाद पति से तलाक ले लिया
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
Daily Horoscope