गायिका कैटी पेरी ने अपनी भड़ास निकालते हुए टेलर स्विफ्ट पर चरित्र हनन करने का आरोप लगाया है। वेबसाइट mirror.co.uk के मुताबिक, पेरी ने पहली बार टीवी होस्ट जेम्स कॉर्डन के शो पर टेलर के लोकप्रिय विवादित सिंगल गीत ‘बैड ब्लड’ और इस मसले से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेरी ने एनएमई पत्रिका को बताया, ‘जेम्स कॉर्डन मुझे और पूरी दुनिया को सुरक्षित महसूस कराते हैं इसलिए मैंने इस बारे में (टेलर और अपने विवाद पर उनसे बात की। हर कहानी के तीन पहलू होते हैं: पहला, दूसरा और सच। मेरा पक्ष कोई जानना ही नहीं चाहता था।
इससे पहले टेलर स्विफ्ट का रैपर कान्ये वेस्ट के ऐल्बम ‘फेमस’ को लेकर रैपर से भी विवाद हो चुका है। गौरतलब है, कि पहले पेरी और स्विफ्ट अच्छी दोस्त थी, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में दरार तब पड़ गई जब स्विफ्ट ने यह कहा कि पेरी को लगता है कि वे उनकी प्रतिद्वंदी और दुश्मन हैं।
हॉलीवुड एक्टर 'रे लिओटा' के निधन पर सेलेब्स ने जताया दुख
मेल गिब्सन अभिनीत 'ऑन द लाइन' नवंबर में होगी रिलीज
एम्बर हर्ड 50 मिलियन डॉलर मानहानि मामले में फिर से दे सकती हैं गवाही
Daily Horoscope