लॉस एंजेलिस। ‘द हिल्स’ की अभिनेत्री हीडी मोंटाग अपने बेटे के साथ स्तनपान के जरिए बने संबंध से काफी चकित व खुश हैं। ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय हीडी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने तीन माह के बेटे के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में अब तक के अपने मातृत्व के अनुभवों को भी साझा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी व ईश्वर की कृपा। मेरे फरिश्ते ने मुझे एकदम नया अनुभव दिया है।’’ हीडी ने आखिर में लिखा, ‘‘जितना मैं कल्पना कर सकती थी उससे भी ज्यादा प्यार। मैं महिलाओं को पहले से कहीं अधिक प्यार और पसंद करने लगी हूं और उनकी और अधिक सराहना व समर्थन करने लगी हूं। ईश्वर ने वास्तव में महिलाओं को असाधारण बनाया है।’’
प्रियंका चोपड़ा जोनस स्टारर 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू
ब्रिटेन की भारतीय अभिनेत्री इंदिरा वर्मा ने नई सीरीज 'डॉक्टर हूं' में किया अभिनय
कान्ये वेस्ट के शादी करने के बाद किम कार्दशियन ने की प्यार के बारे में बात
Daily Horoscope