हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी की संस्था लेबनान के सात स्कूलों के निर्माण के लिए 22 करोड़ डॉलर का योगदान देगी, जिससे इस साल 3,000 सीरियाई शरणार्थी बच्चे वापस स्कूल जाने में सक्षम होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस परियोजना का खुलासा क्लूनी की सहयोगी संस्थाएं गूगल डॉट ओआरजी, एचपी और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने किया है। एचपी ने 10 लाख डॉलर की प्रौद्योगिकी अनुदान के साथ इस परियोजना का समर्थन किया है और गूगल डॉट ओआरजी ने भी अनुदान दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूनिसेफ ने सोमवार को एक बयान में सुपरस्टार और उनकी पत्नी एमल क्लूनी के हवाले से बताया, हजारों युवा सीरियाई शरणार्थी खतरे में हैं। इन पर कभी समाज का उत्पादक हिस्सा न बन पाने का जोखिम है। औपचारिक शिक्षा इस बदलने में मदद कर सकती है। इस पहल के साथ यही हमारा लक्ष्य है।
ओटीटी पर आई अवतार: द वे ऑफ वाटर, देखने के लिए चुकाने होंगे इतने रूपये
रीज विदरस्पून ने 10 साल बाद पति से तलाक ले लिया
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
Daily Horoscope