लॉस एंजेलिस । मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली के लिए इन दिनों एक मां की महत्ता से ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता है। हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा कि उनके लिए मातृत्व के अलावा "कुछ भी मायने नहीं रखता" क्योंकि वह अपने छह बच्चों मैडॉक्स, पैक्स, जहरा, शिलोह और 16 वर्षीय जुड़वां बच्चों नॉक्स और विवियन के प्रति समर्पित हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट की मानें तो, 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' कार्यक्रम में एंजेलिना ने नई फिल्म 'मारिया' में ओपेरा स्टार मारिया कैलस की भूमिका निभाने के बारे में बात की।
उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उनके जीवन में ऐसा कुछ है जिसकी दिवंगत स्टार के गायन के प्रति प्रेम से तुलना की जा सकती है। इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, "मेरा मातृत्व... यह मेरी खुशी है। आप मुझसे बाकी सब कुछ छीन सकते हैं... मेरे लिए बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता।"
बता दें कि हॉलीवुड स्टार और उनके पूर्व पति ब्रैड पिट अभिनेत्री के बच्चों के पिता हैं।
'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, एंजेलिना के बच्चों में मैडॉक्स और पैक्स फिल्म उद्योग में पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं, जबकि विविएन ने हाल ही में अपनी मां को ब्रॉडवे शो 'द आउटसाइडर्स' को तैयार करने में मदद की है। लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उनका कोई भी बच्चा सुर्खियों में नहीं आना चाहता।
उन्होंने बताया, "मेरा कोई भी बच्चा इस समय कैमरे के सामने नहीं आना चाहता। वे काफी प्राइवेसी रखने वाले हैं। शिलोह बेहद ही प्राइवेसी रखने वाला है। वे गोपनीयता के साथ पैदा नहीं हुए थे, है न? इसलिए मुझे उम्मीद है कि बड़े होने पर उन्हें यह मौका मिलेगा।"
यह बात उस समय सामने आई है जब अभिनेत्री ने कहा था कि बायोपिक में उनकी भूमिका के लिए ऑस्कर जीतना उनके लिए बोनस होगा।
बता दें कि एंजेलिना जोली को 1999 की थ्रिलर फिल्म 'गर्ल, इंटरप्टेड' में उनकी भूमिका के लिए अकादमी पुरस्कार मिला था। वह मानती हैं कि उनको पाब्लो लारेन की नई फिल्म में अभिनय करके "जीवन का एक बेहतरीन अनुभव" मिला है। इस फिल्म को ऑस्कर मिलने की बहुत ज्यादा संभावना है, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्हें पहले ही "लोगों की असाधारण टीम" के साथ फिल्म बनाने का "सबसे बड़ा उपहार" मिल चुका है और इसके अलावा कुछ भी उनके लिए "सपना" है।
--आईएएनएस
इंफेक्शन के चलते गई म्यूजिक आइकन एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी
स्क्विड गेम सीजन 2 का ट्रेलर आउट, दिसम्बर में होगी स्ट्रीम, 2025 में होगा समापन
एंजेलिना जोली के लिए एक मां से ज्यादा 'कुछ भी मायने नहीं रखता'
Daily Horoscope