• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमेरिकी रैपर एनएलई चोप्पा के साथ नया पंजाबी सॉन्ग ला रहे दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh is bringing a new Punjabi song with American rapper NLE Choppa - Hollywood News in Hindi

मुंबई । पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी इंडस्ट्री के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी तगड़ी फैन फोलोइंग हैं। वह एक और नया सॉन्ग लेकर आने वाले हैं, जिसका टीजर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
दिलजीत अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए जल्द ही अमेरिकी रैपर एनएलई चोप्पा के साथ अपना नया गाना 'मोहम्मद अली' लेकर आने वाले हैं। इसका टीजर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

टीजर में दिलजीत और एनएलई चोप्पा धुनों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

सॉन्ग का टीजर शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा- 'सरप्राइज'।

यह पहली बार नहीं है कि जब दिलजीत किसी विदेशी हस्ती के साथ सहयोग कर रहे हों। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सिंगर सिया के साथ मिलकर 'हस हस' गाना गाया था। वहीं इस साल की शुरुआत में उन्होंने : हॉलीवुड सिंगर एड शिरन के साथ फेमस ट्रैक लवर गाया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है। वह पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' में भी नजर आएंगे, जो 27 जून 2025 को रिलीज होगी।

बता दें कि 'सरदार' का पहला पार्ट साल 2015 में और दूसरा पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

दिलजीत के लिए 2024 अब तक एक बेहतरीन साल रहा है।

पंजाबी सुपरस्टार ने स्ट्रीमिंग बायोपिक 'अमर सिंह चमकीला' में अपने काम के लिए तारीफें बटोरी। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसके अलावा, उन्होंने करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' में कैमियो किया।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Diljit Dosanjh is bringing a new Punjabi song with American rapper NLE Choppa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: american rapper nle choppa, punjabi song, diljit dosanjh, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved