लॉस एंजेलिस। गायिका एशले रॉबर्ट्स को 'वन डायरेक्शन' स्टार हैरी स्टाइल्स काफी क्यूट लगे हैं। फिमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, द सन अखबार के साथ बातचीत में एशले ने हैरी की काफी सराहना की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "उसके (हैरी स्टाइल्स) पास एक अच्छा-खास बूगी नाइट्स जैसी मूंछे हैं और मुझे कहना पड़ेगा कि मुझे हैरी की यही बात सबसे पसंद है कि वह अपने लुक में तमाम तरह के दुस्साहसिक बदलाव लेकर आता है। वह अलग-अलग चीजों को ट्राय करता है और मैं इसी की मुरीद हूं। मेरे ख्याल से वह क्यूट दिखता है, मैं इसके समर्थन में हूं।"
एशले अब और अच्छे ढंग से इतालवी सीखना चाहती हैं, ताकि इसे बेहतर तरीके से बोलकर वह हैरी को प्रभावित कर सकें और ऐसा इसलिए क्योंकि हैरी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि वह इस भाषा को सीख रहे हैं।
एशले कहती हैं, "मैं थोड़ा-बहुत जानती हूं, लेकिन ज्यादा नहीं। मुझे इस पर काम करने की आवश्यकता है ताकि मैं हैरी के साथ वक्त बिता सकूं।" (आईएएनएस)
ग्रैमी 2025 : अवॉर्ड विनर लेडी गागा ने कहा- ‘समलैंगिक समुदाय को आगे बढ़ने का हक'
ग्रैमी 2025: बेस्ट कंट्री एल्बम अवॉर्ड जीतकर ‘सम्मानित’ महसूस कर रहीं बेयोंसे
ग्रैमी 2025 : पुलिस ने रैपर कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी को इवेंट से बाहर निकाला
Daily Horoscope