लॉस एंजेलिस। मॉडल केंडल जेनर का कहना है कि वह हमेशा बीमारी के भ्रम से पीडि़त रही हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘‘‘कीपिंग अप विथ द कार्दशियंस’ की एक कड़ी में 22 वर्षीया केंडल ने कहा कि उन्हें घर से बाहर जाना भी पसंद नहीं था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इससे निपटने के लिए उनकी भावनाएं पहला कदम थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बचपन से मैं हमेशा रोगभ्रम में रही हूं। मैं हमेशा बुरी तरह बीमारी के भ्रम में जीती रही, लेकिन अब मैं इसे दूर करने की कोशिश कर रही हूं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले वर्ष रियलिटी टीवी स्टार के घर से सैकड़ों डॉलर मूल्य के गहने चोरी हो गए, जबकि उनकी बड़ी बहन किम कार्दशियां वेस्ट का घर वर्ष 2016 में पेरिस में बंदूक की नोक पर लूटा लिया गया और इन सबके कारण वह असुरक्षित महसूस करने लगीं।
'बार्बी' के सीक्वल में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी की वापसी की उम्मीद बेहद कम
'अपलोड सीजन 3' का ट्रेलर जारी, वास्तविक जीवन जीने की कोशिश करता दिखा एआई जनरेट नाथन
उम्र से छोटी दिखने की तारीफों से हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे को होती है चिढ़
Daily Horoscope