अक्टूबर में टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ शुरू होने वाला है और शुरू होने से पहले ही यह शो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। हालांकि, फिलहाल तो यह इसमें नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। फिलहाल इस शो के 4 कंटेस्टेंट्स के नाम भी फाइनल हो गए हैं, लेकिन अभी 11 कंटेस्टेंट्स का चुनाव होना बाकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस में इस बार मॉडल जाह्नवी कपूर नजर आ सकती हैं। यह श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी नहीं बल्कि पेशे से एक मॉडल रह चुकी जाह्नवी हैं। जिसने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी के समय काफी हंगामा खड़ा किया था और आत्महत्या करने की कोशिश करते हुए अपनी कलाई काट दी थी। बिग बॉस के निर्माता शो पर विवादित पर्सनैलिटी को लाना चाहते हैं। जाह्नवी ने उस समय काफी हंगामा मचाया था जब अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हो रही थी। उस दौरान मॉडल ने कहा था कि उनकी शादी जूनियर बच्चन से हो चुकी है। कपूर ने दावा किया था कि कुछ दोस्तों की मौजूदगी में अभिषेक ने उनके साथ शादी की थी। स्टार कपल की शादी के समय इस मॉडल ने बहुत सारे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
माही विज कोविड पॉजिटिव, कहा- बच्चों से दूर रहना 'दिल तोड़ने वाला'
करुणा पांडे सहित पुष्पा इम्पॉसिबल के कलाकार पहुंचे इंदौर
वागले की दुनिया की वंदना तेज कमर दर्द के बावजूद क्या कैटरिंग का बड़ा ऑर्डर पूरा कर पाएगी?
Daily Horoscope