मुंबई। हालिया रिलीज फिल्म 'बाला' में एक टिक टॉक स्टार की भूमिका निभाने के बाद अभिनेत्री यामी गौतम इस सोशल मीडिया ऐप पर अपने डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार हैं। यामी इसमें 90 के दशक से कुछ मशहूर वीडियोज को रीक्रिएट करना पसंद करेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यामी ने कहा, "यह एक व्यस्ततापूर्ण सप्ताह रहा और काफी लंबे समय से मैं अपने काम से संतुष्ट नहीं हूं और अब लोगों की मांग पर अपना खुद का टिक टॉक अकांउट शुरू करने जा रही हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं इसकी नियमित यूजर बन सकती हूं, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर कुछ वीडियोज को बनाने का मुझे इंतजार है। मैं यह देखना पसंद करूंगी कि 'बाला' और परी मिश्रा से प्रेरित लोग इस पर किस तरह के वीडियोज बना रहे हैं।"
यामी ने आगे कहा, "व्यक्तिगत तौर पर मैं 90 के दशक के कुछ ऐतिहासिक वीडियोज को रीक्रिएट करना पसंद करूंगी और उस समय के कुछ बेहतरीन गानों पर हुक स्टेप्स भी करना चाहूंगी जैसा कि हमने फिल्मों में किया।"
(आईएएनएस)
रणबीर, आलिया टिकटॉक पर चुनौती देते दिखे
एलनाज नौरोजी ने गरीब बच्चों में बांटे कपड़े
मौसमी चटर्जी की बेटी का निधन
Daily Horoscope