राइटर-लिरिसिस्ट जावेद अख्तर सुर्खियों में बने हुए
हैं। दरअसल, जावेद अख्तर ने हाल ही
में दिए इंटरव्यू में
बताया कि उनके बच्चे-
जोया अख्तर और फरहान अख्तर,
उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग्स
को रिजेक्ट कर देते हैं।
उनके हिसाब से जो लाइन्स
जावेद अख्तर लिखते हैं वो आउटडेटेड
लाइन्स होती हैं। इतना
ही नहीं, जावेद अख्तर ने ये भी
बताया कि एक बार
जोया ने उन्हें फिल्म
में दिखाए जाने वाले कुत्ते
के डायलॉग्स लिखने के लिए दिए
थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जावेद अख्तर ने सपन वर्मा
को दिए इंटरव्यू में
कहा, “जोया और फरहान
के लिए मेरा बॉस
बनना बहुत आसान है।
दूसरे लोग संकोच करेंगे,
खुलकर नहीं बोलेंगे, लेकिन
मेरे बच्चे बिना किसी संकोच
के अपनी राय रखते
हैं। खासकर जोया। फरहान मुझसे लड़ता नहीं है,
वो बस मेरे द्वारा
लिखी गईं लाइनों को
खारिज कर देता है।
लेकिन जोया…वो मुझसे
लड़ने लगती है।”
जावेद अख्तर ने आगे कहा,
“मैं समझता हूं कि वो
दोनों सारी बातें अंग्रेजी
में सोचते हैं, अंग्रेजी में
सपने देखते हैं, लेकिन जिस
भाषा में वो फिल्म
बना रहे हैं उसकी
बारीकियों को मैं उनसे
थोड़ा ज्यादा जानता हूं। फिर भी,
वे अक्सर मुझसे कहते रहते हैं,
‘ये लाइन आउटडेटेड है
या ये डायलॉग पुराना
लग रहा है।’ पिछले
25 सालों में, मैंने फरहान
के लिए सिर्फ एक
स्क्रिप्ट लिखी है, ‘लक्ष्य’
की और जोया के
लिए उसकी पहली फिल्म
‘लक बाय चांस’ के
कुछ डायलॉग्स लिखे थे।”
उन्होंने आगे कहा, “जब
जोया ‘दिल धड़कने दो’
पर काम कर रही
थी तब वो मेरे
पास आई थी। उसने
मुझे कहा कि कुत्ते
के डायलॉग्स लिख दो। उसने
कहा, 'मेरे पिता कुत्ते
के डायलॉग्स लिखेंगे क्योंकि कोई भी कुत्ते
की सोच को कागज
पर उनसे बेहतर तरीके
से नहीं उतार सकता।”
काली साड़ी में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने शेयर की 'सुंदर' तस्वीरें
निमरत कौर ‘स्काई फोर्स’ की कास्ट में शामिल हुईं
विक्रांत मैसी ने जयपुर में किया द साबरमती रिपोर्ट का प्रमोशन, उठाया राजस्थानी थाली का लुफ्त
Daily Horoscope