• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छावा को लेकर मुखर हुए विरोध के स्वर, संभाजी महाराज के नृत्य दृश्य को हटाने की माँग

Voices of protest raised regarding Chhava, demand to remove the dance scene of Sambhaji MaharajVoices of protest raised regarding Chhava, demand to remove the dance scene of Sambhaji Maharaj - Bollywood News in Hindi

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर विरोध हो रहा है। दरअसल, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए विक्की कौशल डांस करते दिखे हैं। इस पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते दिखाना बेहद गलत है। उन्हें लेजिम (म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट) बजाते दिखाना फिर भी ठीक है, लेकिन उन्हें नाचते हुए दिखाया गया है। कितनी सिनेमाई स्वतंत्रता ली जा सकती है, इसकी भी सीमाएं हैं। यह खुशी की बात है कि छावा संभाजी राजे के जीवन पर फिल्म बनी है।

संभाजी राजे ने आगे कहा, 'फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मुझसे मुलाकात की थी। मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वे इस फिल्म को हिस्ट्री के जानकार को दिखाएं। लक्ष्मण उतेकर एक मराठी व्यक्ति हैं। उन्होंने संभाजी महाराज पर फिल्म बनाने का बहुत साहस काम किया है। इस वजह से हम चाहते हैं कि इसमें कोई गलती न हो।'

सोशल एक्टिविस्ट तृप्ति देसाई ने भी फिल्म का विरोध किया है। उन्होंने कहा है, ‘छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ पर फिल्म आ रही है, यह बहुत ही अच्छी बात है। फिल्म के ट्रेलर में संभाजी महाराज नाचते हुए दिखे हैं, जो बिल्कुल गलत है। संभाजी महाराज शूरवीर छत्रपति थे। संभाजी महाराज को जो लोग मानते हैं, उन्हें इससे ठेस पहुंची है। इसी वजह से हम फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा- फिल्म आ रही है, हम इसका अभिनंदन भी करते हैं। लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। विक्की कौशल ने भी अच्छा काम किया है। लेकिन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को डांस वाला सीन कट कर देना चाहिए। या फिर मेकर्स को यह फिल्म एक बार हिस्ट्री के जानकार को भी दिखानी चाहिए। अगर यह फिल्म ऐसे ही रिलीज हो गई तो मेकर्स को बहुत विरोध झेलना पड़ सकता है। हम भी विरोध के लिए सड़क पर उतर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Voices of protest raised regarding Chhava, demand to remove the dance scene of Sambhaji MaharajVoices of protest raised regarding Chhava, demand to remove the dance scene of Sambhaji Maharaj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: voices of protest raised regarding chhava, demand to remove the dance scene of sambhaji maharaj\r\n, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved