सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर आज अचानक से घोषणा की कि उन्होंने शादी कर ली है। स्वरा भास्कर ने शादी करके सबको चौंका दिया है। स्वरा ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है। वीडियो में स्वरा भास्कर और फहद अहमद की लव स्टोरी को बखूबी दिखाया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने कैप्शन में लिखा, कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज की दूर-दूर तक खोज करते हैं, जो आपके ठीक बगल में थी। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है। फहद अहमद।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वरा भास्कर की शादी की खबर से उनके प्रशंसक भी काफी खुश हैं। स्वरा के पोस्ट पर लोग जबरदस्त तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बी-टाउन के इस नए जोड़े को शादी की बधाइयां दे रहे हैं। स्वरा के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आखिरकार, यह आपके फेवरेट सीरीज का इंतजार करने जैसा था। आप दोनों को बहुत-बहुत बधाइयां। भगवान आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखें और आप दोनों हमेशा खुश रहें। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, शादी मुबारक, विरोध और राजनीति में पैदा हुई प्रेम कहानियां हमेशा खास होती हैं।
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने 6 जनवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रचाई थी। हालांकि शादी के लगभग डेढ़ महीने बाद स्वरा ने इस बात की जानकारी फैंस को दी है। बता दें कि स्वरा और फहाद की मुलाकात शाहीन बाग प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। प्रोटेस्ट में हिस्सा लेते-लेते स्वरा और फहाद में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इस बात का जिक्र स्वरा ने वीडियो में किया है।
धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
वर्ष 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में आएगी हाउसफुल 5
महाभारत की द्रोपदी रूपा गांगुली सड़क पर कर रही थी प्रदर्शन, हुई गिरफ्तार
Daily Horoscope