मुंबई । शाहिद कपूर और मीरा राजपूत फिल्म इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में अपनी 'कुकबुक' की झलक दिखाई, साथ ही कुछ कॉफी टेबल बुक्स और एक सचित्र महाभारत भी शेयर की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि सचित्र (इलस्ट्रेटेड) महाभारत किताब उनके पिता विक्रमादित्य राजपूत ने उनके कॉलेज के दिनों के दौरान दी थीं।
बुकशेल्फ की तस्वीरें और वीडियो देख फैंस हैरान हैं।
पहले वीडियो पर मीरा ने कैप्शन में लिखा, "मैंने अपनी सभी कुकबुक निकालीं जो अलग-अलग जगहों पर थीं और उनके लिए जगह बनाई... कुछ जो खराब हो गई थीं, उन्हें हटा दिया गया।"
दूसरे वीडियो में उन्होंने लिखा, "कुछ किताबें लगभग 20 साल पुरानी हैं, जिन्हें मैं शादी के बाद दिल्ली से घर लाई थी... मैं कभी-कभी उन्हें राइजर के रूप में इस्तेमाल करती हूं।"
एक कॉफी टेबल बुक की झलक दिखाते हुए मीरा ने लिखा, "उनमें से कुछ में मेरे पिता के साथ 'वर्ल्ड बुक फेयर' में जाने की यादें हैं... जब हमने बहुत सी कॉफी टेबल बुक खरीदी थीं। मैंने उन पर जिल्द चढ़वाई और आज भी संभाल कर रखती हूं।"
एक अन्य स्टोरी में मीरा ने 'इलस्ट्रेटेड महाभारत-द डेफिनिटिव गाइड टू इंडियाज ग्रेटेस्ट एपिक' की तस्वीर शेयर की। उन्होंने कहा, "यह उन्होंने (मेरे पिता) मेरे लिए तब खरीदी थी जब मैं कॉलेज में एक शोध पत्र तैयार कर रही थी।"
फिर मीरा ने रघु राय की "बॉम्बे मुंबई" नामक पुस्तक की झलक दिखाई है। उन्होंने लिखा: "मास्टर फोटोग्राफर रघु राय... कौन जानता था कि यह बुक एक साइन है..."
आखिरी पोस्ट में 'माइथोलॉजिका' बुक दिखाई गई है। इसका कैप्शन है, "बहुत फैंसी नहीं है लेकिन जब मैंने इसे इस साल रोमन बाथ में देखा तो यह दिलचस्प थी"
बता दें कि शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज थी। दोनों 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे। दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर हैं। शादी के वक्त मीरा जहां 21 साल की थीं, वहीं शाहिद 34 साल के थे। कपल के दो बच्चे हैं- बेटी मीशा और बेटा जैन।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्द ही एक्शन थ्रिलर 'देवा' में एक पुलिस अफसर के रोल में दिखाई देंगे। वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं।
जी-स्टूडियोज के बैनर तले बन रही 'देवा' को रोशन एंड्यूज ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। वहीं सिनेमैटोग्राफी अमित रॉय ने की है और फिल्म को ए श्रीकर प्रसाद ने एडिट किया है।
यह 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी।
शाहिद की पहली फिल्म 'इश्क विश्क' थी जो साल 2003 में रिलीज हुई। हाल ही में उन्हें रॉम कॉम 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। इसमें कृति सेनन उनके अपोजिट नजर आईं।
शाहिद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी छाए हुए हैं। उन्हें वेब सीरीज 'फर्जी' में देखा गया था। जिसमें उन्होंने नकली नोट बनाने वाले एक फ्रॉड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था।
'देवा' के बाद शाहिद कपूर अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' के अगले पार्ट 'फर्जी 2' में नजर आने वाले हैं।
--आईएएनएस
बर्थडे स्पेशल - 91 वर्ष की हुईं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले
गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज हुआ 'कुबेर' का पोस्टर, लुक को लेकर चर्चा में धनुष और नागार्जुन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में किया 'गणपति' का स्वागत
Daily Horoscope