• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

RRR ने जीता ऑस्कर, तभी बुलाया भारतीय प्रेजेंटर!

RRR won the Oscar, then an Indian presenter was called! - Bollywood News in Hindi

जनवरी माह में प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की पठान ने भारत के साथ-साथ शेष विश्व सिने प्रेमियों को मनोरंजित करने में सफलता प्राप्त की है। इस फिल्म में नजर आई दीपिका पादुकोण एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। हॉलीवुड में ट्रिपल एक्स नामक फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुकी दीपिका पादुकोण एक बार फिर से हॉलीवुड की पसंदीदा अभिनेत्री बन गई हैं। लेकिन इस बार दीपिका की चर्चा किसी हॉलीवुड एक्शन मूवी को लेकर नहीं हो रही अपितु उनकी चर्चा ऑस्कर पुरस्कार समारोह में प्रेजेंटर के तौर पर शामिल होने पर हो रही है। 13 मार्च को हॉलीवुड में आयोजित होने वाले ऑस्कर 2023 समारोह में दीपिका प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी। इस बात की जानकारी स्वयं दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
गौरतलब है कि पिछले साल दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनी थीं तो वहीं इस साल उनके हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है। दरअसल, दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर अवॉड्र्स में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी। इससे जुड़ी जानकारी खुद दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी है। उनसे जुड़ी इस खबर को सुनते ही फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो आरआरआर के ऑस्कर जीतने की भी उम्मीद लगा दी है।

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट साझा की, जिसमें एक्ट्रेस का नाम भी शामिल था। उनकी इस पोस्ट पर जहां रणवीर सिंह ने तालियां बजाते हुए रिएक्शन दिया तो वहीं बहन अनीशा पादुकोण ने लिखा, बूम...। ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर बनने के लिए फैंस भी दीपिका को खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शांतिप्रिया से ऑस्कर प्रेजेंटर तक। तुमने बहुत लंबा रास्ता तय किया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, वाह, पहले प्रियंका और अब दीपिका। भारतीय एक्ट्रेस तो जीत रही हैं।

दीपिका पादुकोण की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने आरआरआर की जीत की उम्मीद भी जताई। एक यूजर ने लिखा, तो मतलब आरआरआर को अवॉर्ड मिल रहा है पक्का। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे लगता है कि आरआरआर ने अवॉर्ड जीत लिया है, तभी भारतीय प्रेजेंटर को बुलाया गया है। ज्ञातव्य है कि आरआरआर नाटू नाटू सॉन्ग के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-RRR won the Oscar, then an Indian presenter was called!
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rrr won the oscar, then an indian presenter was called, deepika padukaun, ramcharan teja, juntr, ss rajamouli, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved