• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनिमल में गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे रणबीर कपूर, वीडियो वायरल

Ranbir Kapoor will be seen in the role of a gangster in Animal, video viral - Bollywood News in Hindi

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर सफल-असफल फिल्मों का स्वाद चखने वाले हिन्दी सिनेमा के युवा अभिनेता रणबीर कपूर मार्च माह में एक बार फिर दर्शकों के दरबार में आने की तैयारी में है। इस बार वे रोम-कॉम फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खासा पसन्द आया है और दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म रोमांस का नया अंदाज दर्शकों के सामने रखेगी। इस फिल्म से ज्यादा रणबीर कपूर की चर्चा उनकी फिल्म एनिमल को लेकर हो रही है, जिसमें वे पहली बार पूरी तरह से ग्रे शेड भूमिका में दिखाई देंगे। कुछ वक्त पहले उनका एनिमल से लुक जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सेट से अब रणबीर कपूर का एक वीडियो लीक हुआ है जो चर्चा का केन्द्र बन गया है।

रणबीर कपूर के फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है। ये वीडियो रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के सेट का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर नीले कलर के सूट में जेब में हाथ डाले कार के सहारे खड़े हैं। वहीं दूसरे दृश्य में वे उल्टे हाथ से सिगरेट के कश ले रहे हैं साथ ही कार की डिक्की खुली है जिसमें बंदूकें नजर आ रही हैं और रणबीर का हाथ डिक्की के ढक्कन पर है। इन दोनों दृश्यों से स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एनिमल में रणबीर कपूर गैंगस्टर की भूमिका में हैं। उनके बड़े-बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी ने लोगों का ध्यान खींचा है।

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 से टकराएगी। कबीर सिंह के बाद यह संदीप रेड्डी की दूसरी हिन्दी फिल्म है। कबीर सिंह मूल रूप तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी, जिसका निर्देशन भी संदीप ने ही किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ranbir Kapoor will be seen in the role of a gangster in Animal, video viral
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ranbir kapoor will be seen in the role of a gangster in animal, video viral, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved