लॉस एंजिलिस। गेम ऑफ थ्रोन्स के आठवें सीजन के प्रीमियर पर भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी होने वाली भाभी व अभिनेत्री सोफी टर्नर को शुभकामनाएं दी हैं। सोफी ने इस सीरीज में सैंसा स्टार्क का किरदार निभाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रियंका ने गायक जॉ जोनास की मंगेतर व अभिनेत्री सोफी की एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह 'आइरन थ्रोन' पर बैठी हैं।
प्रियंका ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, "गुड लक सोफी टर्नर, आप बॉस बेबी हो और बहुत प्यारी भी.जे सिस्टर्स 'गेम ऑफ थ्रोन्स' आज रात।"
(आईएएनएस)
खुशबू खान का म्यूजिक वीडियो 'मुझे तुमसे प्यार हो गया' होगा जारी
कश्मीर में शूटिंग के दौरान गहरे पानी में वाहन गिरने से सामंथा, विजय देवरकोंडा घायल
'एस्केप लाइव' में अपने किरदार से कैसे जुड़ीं श्वेता त्रिपाठी
Daily Horoscope