पटना/मुंबई। वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के मालिक और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की आने वाली फिल्म के लिए अभिनेता रितेश पांडेय को साइन किया गया है। इस फिल्म में रितेश के अपोजिट भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री नीलम गिरी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर करेंगे। यह फिल्म वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा तथा इस फिल्म का निर्माण वल्र्डवाइड रिकॉर्ड चैनल के बैनर तले किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाल ही में रत्नाकर कुमार ने एक फोटो शेयर कर इस बात की घोषणा की थी कि उनकी आने वाली फिल्म में मुख्य रोल में रितेश पांडे और नीलम गिरी होंगे।
कुमार ने बताया कि अभी तक फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने फिल्म के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कलाकारों एवं निर्देशक के अलावा फिल्म में कौन कौन होगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी और इस फिल्म की कहानी क्या है इस बारे में भी जल्द खुलासा होगा।
(आईएएनएस)
अर्जुन कपूर ने फिल्म 'मड्डी' का बहुप्रतीक्षित टीजर किया रिलीज
गोविंदा बहुत रोमांटिक हैं : सुनीता
मैंने पांच तेलुगू फिल्में साइन की हैं : अदा शर्मा
Daily Horoscope