मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की नानी खादिजा अजीम अब नहीं रहीं। ईशान ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है। खादिजा, नीलिमा अजीम की मां थीं। वह एक स्वतंत्रता सेनानी, लेखिका और संपादक भी थीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईशान ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "अम्मी..आपने हम सभी के अंदर समझ, आग, ज्ञान, दृढ़ता, उद्देश्य और अर्थ को समाया है। स्वतंत्रता सेनानी, लेखिका, अनुवादक, संपादक..बहन, पत्नी, मां, चाची, नानी, दोस्त, हमराज - आप कई सारी चीजें थीं। आपको अपनी जिंदगी में पाकर मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं।"
ईशान ने आगे लिखा, "मैं आपके व्यापक अस्तिस्व के एक छोटे से हिस्से को हमेशा अपने साथ रखूंगा। आपने जिस किसी की भी जिंदगी को गहराई से प्रभावित किया है उनके द्वारा आपको कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।" (आईएएनएस)
मधुर भंडारकर ने बताया, नई फिल्म के लिए 'लॉकडाउन' को क्यों चुना
भोजपुरी फिल्म 'बोलो गर्व से वंदे मातरम' का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी बच्चन पांडे
Daily Horoscope