न्यूयॉर्क। जरीन खान और अंशुमान झा अभिनीत 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' ने दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव (एसआईएफएफ) में बेस्ट फिल्म ऑडियंस चॉइस अवार्ड जीता है। हरीश व्यास निर्देशित 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' एक समलैंगिक पुरुष (अंशुमन झा) और समलैंगिक महिला (जरीन) के साथ मुख्यधारा की बॉलीवुड फिल्म है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अवार्ड मिलने पर व्यास ने कहा, "यह खुश कर देने वाला है। अंशुमान पहले अभिनेता थे, जिन्होंने कई बड़े नामों द्वारा फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर काम करने से मना करने के बाद इसमें काम करने के लिए हामी भरी थी। हमने सालभर में इसकी पटकथा तैयार की, फिल्म मार्केट में ले गए और इसे रिकॉर्ड समय में बनाया।"
'हम भी अकेले, तुम भी अकेले'- की पटकथा भी एशिया की दस सर्वश्रेष्ठ पटकथाओं में से एक के तौर पर नवंबर 2018 में सिंगापुर में दक्षिण एशियाई फिल्म बाजार (एसएएफएम) में एक आधिकारिक चयन थी। (आईएएनएस)
रणबीर ने 'शमशेरा' की सह-कलाकार वाणी कपूर की सराहना की
आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर आया सामने
सोना महापात्रा ने ट्विटर के सीईओ का ध्यान अपनी मातृ संस्था में सेक्सिज्म की ओर खींचा
Daily Horoscope