मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म जीरो के सेट पर आग लगने की खबर आ रही है। जीरो के सेट पर ये दूसरी बार है जब आग लगने की घटना हुई है। इससे पहले भी फिल्म सिटी स्थित सेट पर एक बार शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। बताया जा रहा है कि गोरेगांव स्थित जीरो के सेट पर जिस वक्त आग लगी शाहरुख मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि जिस वक्त आग लगी तक शाहरुख खान शूिटंग कर रहे थे और बाकी क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे। साढ़े चार बजे के करीब यह घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, एक लाइट के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशशि की जा रही है।
आग इतनी भयानक थी कि दमकल की 4 गाडिय़ां को मशक्कत करनी पड़ी। किंग खान शाहरुख पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
‘इंडियन आइडल’ के स्पेशल एपिसोड में करिश्मा कपूर ने 'दादाजी' राज कपूर को किया याद
सान्या मल्होत्रा ने 'आंख' के सेट से कैंडिड बीटीएस तस्वीरें पोस्ट कीं, अब कर रही ट्रेंड
वरूण धवन ने आधुनिक प्रॉपर्टी और आगामी फिल्म बेबी जॉन के ट्रेलर का अनावरण किया
Daily Horoscope