पिछले सप्ताह प्रदर्शित हुई
जरा हटके जरा बचके अब
तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी
पार नहीं कर पाई
है। सोमवार से इसके कलेक्शन
में लगातार गिरावट देखी गई, जबकि
शुक्रवार इसके लिए अच्छी
खबर लेकर आई। फिल्म
के कलेक्शन में मामूली सा
उछाल आया। दूसरी ओर,
अदा शर्मा की विवादित फिल्म
द केरल स्टोरी
अब अपने आखरी सफर
पर है। कुछ ऐसा
ही हाल हॉलीवुड की
फिल्म फास्ट एक्स का भी
है। इस सप्ताह प्रदर्शित हुई ट्रांसफॉर्मर्स:
राइज ऑफ द बीस्ट
जरूर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा
रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रांसफॉर्मर्स:
राइज
ऑफ
द
बीस्ट
हॉलीवुड की ट्रांसफॉर्मर्स: राइज
ऑफ द बीस्ट गुरुवार
को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
इसने सारी देसी फिल्मों
के छक्के छुड़ा दिए। इस साइंटिफिक-फिक्शन फिल्म को लेकर दर्शकों
के बीच अच्छा खासा
बज बना हुआ है।
पहले दिन इसने 4.4 करोड़
का बिजनेस किया तो दूसरे
दिन इसकी कमाई में
उछाल आया और फिल्म
ने बटोरे 4.75 करोड़ रुपये। इसके साथ ही
इसका कुल कलेक्शन पहुंच
गया 9.15 करोड़। शनिवार और रविवार को
इसमें उछाल आने की
पूरी उम्मीद है। हालांकि यह फिल्म भारत में फास्ट
एक्स से कमाई के मामले में पिछड़ जाएगी, क्योंकि आगामी सप्ताह आदिपुरुष का प्रदर्शन
होने जा रहा है, जिसका चलते इसे कम स्क्रीन मिलेगी साथ ही दर्शकों की संख्या में
भी भारी कमी आएगी।
जरा
हटके जरा बचके
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में
बनी जरा हटके जरा बचके ने
बड़ी मुश्किल से सिनेमाघरों में
40 करोड़ का आंकड़ा पार
किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के
मुताबिक इस फिल्म ने
शुक्रवार को 3.30 करोड़ का कलेक्शन किया
और इसके साथ ही
इसकी कुल कमाई पहुंच
गई 40.65 करोड़।
नाइट शोज में दर्शकों
की संख्या ज्यादा है और इसके
साथ ही 'उरी: द
सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद ZHZB विक्की
कौशल की सबसे ज्यादा
बिजनेस करने वाली फिल्म
बन गई है। हालांकि
ये भी सच है
कि यह फिल्म 'उरी:
द सर्जिकल स्ट्राइक' की तरह 244.00 करोड़
रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन
तक नहीं पहुंच पाएगी।
द
केरल स्टोरी
अदा शर्मा स्टारर विवादित फिल्म द केरल स्टोरी अब अपने आखरी सफर
पर है। फिल्म की
कमाई तेजी से घट
रही है, शुक्रवार को
इसने 40 लाख का बिजनेस
किया है। इसके साथ
ही इसने 238.87 करोड़ का कलेक्शन कर
लिया है। फिल्म को
सिनेमाघरों में 36 दिन पूरे हो
गए हैं और अब
इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार किया
जा रहा है।
राघव के पंडारा रोड स्थित सांसद बंगले में पहुंचीं परिणीति
'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में बंगाली किरदार निभाना बेहद 'रोमांचक': अंजुम शर्मा
जारी हुआ मिशन रानीगंज का ट्रेलर, थ्रिलर है शानदार
Daily Horoscope