मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जबरदस्त एंट्री के साथ बिग बॉस 11 का ग्रैंड प्रीमियर शुरू हो गया है। इस दौरान सलमान ने अपने कई गानों पर डांस किया। बिग बॉस 11 के पहले कंटेस्टेंट बने क्योंकि सास भी कभी थी और पवित्र रिश्ता फेम हितेन तेजवानी। पत्नी गौरी प्रधान हितेन को घर तक छोडऩे पहुंचीं। हरियाणा के फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी में सॉन्ग चाल शराबी पर धमाकेदार परफॉर्र्मेंस करते हुए शो में एंट्री ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तीसरे कंटेस्टेंट के रूप में स्प्रिचुअल गुरु शिवानी दुर्गा, फिर रोडीज फेम बेनाफशा सूनावाला और इसके बाद स्प्लिट्सविला फेम प्रियंक शर्मा ने घर में एंट्री ली। म्यूजिक इंडस्ट्री में लंबे टाइम से एक्टिव आकाश एक कॉमनर के तौर पर बिग बॉस-11 के कंटेस्टेंट बने हैं। उन्होंने रैप परफॉर्म करते हुए शो में एंट्री ली। वो एक स्पोट्समैन और बिजनेसमैन भी हैं। यूएस टेक्सास के रहने वाले आकाश लंबे टाइम से मुंबई में सेटेल हैं।
आपको बता दें कि बतौर होस्ट सलमान खान का बिग बॉस के 7 सीजंस में नजर आ चुके हैं और यह उनका 8वां सीजन है। हर बार की तरह सलमान खान ने सबसे पहले बिग बॉस के घर का टूर ऑडियंस को कराया। सलमान खान ने शो की शुरुआत में बताया कि बिग बॉस के नए सीजन को शुरू होने में उतना ही समय लगता है, जितना कि एक प्रेग्नेंट लेडी को बच्चा पैदा करने में लगता है। हर सीजन के 9 महीने बाद दूसरा सीजन आ जाता है। सलमान की मानें तो हर साल बिग बॉस देखने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है।
तस्वीरें देखने के लिए आगे के स्लाइड पर क्लिक करें
हर किसी को अपनी इच्छानुसार जीवन जीने का अधिकार : काजल पिसल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब नहीं दिखेंगे शैलेश लोढ़ा
प्यार एक दोतरफा सड़क है जिसके अपने घुमाव और मोड़ हैं-नकुल मेहता
Daily Horoscope