मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म 'जुग जुग जियो' देखने के बाद अपनी प्रतिक्रया दे दी है। उन्होंने अपनी सास नीतू कपूर को 'माइंड ब्लोइंग' बताया। आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ अपनी सास नीतू कपूर के परफॉर्मेस की जमकर तारीफ की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आलिया भट्ट ने लिखा, "यह फिल्म पूरी एंटरटेनर है। फिल्म देखते समय हंसी, रोई, तालियां बजाईं और चीयर किया।"
आलिया ने अपनी सास नीतू कपूर के परफॉर्मेस को माइंड ब्लोइंग बताया और कहा, "अनिल कपूर, आपने हर समय खूब हंसाया। वरुण धवन, आप स्टार हैं। कियारा आडवाणी, आपने मुझे रुला दिया। राज मेहता, आप हमेशा की तरह हिट करते हैं।"
'जुगजुग जियो' वैवाहिक मुद्दों, तलाक और तनावपूर्ण रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस फिल्म के जरिए नीतू कपूर ने 9 साल बाद वापसी की है। उन्हें अब से पहले 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'बेशर्म' में उनके बेटे रणबीर कपूर और दिवंगत पति ऋषि कपूर के साथ देखा गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके पति व एक्टर रणबीर कपूर लीड रोल में है।
--आईएएनएस
नव्या नायर ने 'नना थान केस कोडु' की यूनिट की जमकर तारीफ की
इतिहास को भूलना हमें पुराने समय में ले जाएगा : कमल हासन
पति की मौत के दो महीने बाद मीना ने अंग दान करने का संकल्प लिया
Daily Horoscope